PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थक पत्रकार रिहा

varsha | Tuesday, 30 May 2023 01:27:55 PM
PM Imran Khan: Journalist supporting former Pakistan Prime Minister Imran Khan released

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक एक जाने माने टेलीविजन पत्रकार को उन्हें अगवा करने वालों ने रिहा कर दिया है, जिसके बाद वह मंगलवार को सुबह अपने घर लौट आए।

पिछले सप्ताह लापता हुए पत्रकार सामी इब्राहिम के परिवार और उसके नियोक्ता ने यह जानकारी दी।सामी इब्राहिम के भाई अली रजा ने ट्वीट करके तथा ‘बोल टीवी’ ने अपनी खबर में उनकी रिहाई की पुष्टि की।इब्राहिम के परिवार तथा ‘बोल टीवी’ ने बताया कि वह इस्लामाबाद में काम के बाद घर लौट रहे थे तभी चार वाहनों में सवार आठ लोगों ने उनकी कार को बीच रास्ते में रोका और उन्हें अपने साथ ले गए थे।

पत्रकार को अगवा करने की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था। इन एजेंसियों पर पत्रकारों को अगवा करने, प्रताड़ित करने तथा यातना देने के आरोप लगते रहे हैं।इब्राहिम सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार का विरोध करते रहे हैं। इमरान के समर्थक एक अन्य टीवी पत्रकार इमरान रियाज इस माह की शुरुआत से लापता हैं और अभी तक उनका कुछ अता पता नहीं है।

Pc:TV9 Bharatvarsh



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.