- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। यहां पर लगभग हर चीज की कीमत बढ़ी हुई है। गरीब लोगों का यहां पर जीना मुश्किल हो गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश में पेट्रोल-डीजल तो ऐसे बिक रहा है, जैसे सर्राफा की दुकान में जेवर।
यहां पर आम आदमी पेट्रोल खरीदने से पहले 10 बार सोचता है। पाकिस्तान सरकार ने अब ईंधन कीमतों में भारी बढ़ोतरी का ऐलान कर लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। खबरों के अनुसार, यहां पर अब पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में क्रमश: 7.45 और 9.56 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
खबरों के अनुसार, अब पाकिस्तान में अब पेट्रोल की नई एक्स-डिपो कीमत पिछले पखवाड़े के 258.16 की तुलना में अब 265.61 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर होगी। यहां खुदरा बाजार में पेट्रोल प्रति लीटर 266 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर से अधिक की कीमत पर लि रहा है। वहीं एचएसडी की नए एक्स-डिपो अब 277.45 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर है।
PC: linkedin
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें