Palestinian-Israeli war: युद्ध के साये में इतने लाख फिलिस्तीनियों ने छोड़ा घर

Hanuman | Monday, 09 Oct 2023 02:23:15 PM
Palestinian-Israeli war: So many lakhs of Palestinians left their homes under the shadow of war

इंटरनेट डेस्क। रूस-यूके्रेन युद्ध समाप्त भी नहीं हुआ है, उससे पहले ही अब फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष बढ़ गया है। हमास द्वारा इजरायल पर शनिवार सुबह गाजा पट्टी से एक अभूतपूर्व रॉकेट हमला होने के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं।

दोनों देशों के बीच हुए इस संघर्ष के बाद 1,23,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी में अपने घरों को छोडऩे के लिए मजबूर होना पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) की ओर से प्रकार की जानकारी दी गई है।

खबरों के अनुसार, ओसीएचए ने एक बयान के माध्यम से जानकारी दी कि रविवार रात 9 बजे तक गाजा में 1,23,538 फिलिस्तीनी विस्थापित हो चुके थे।

गौरतलब है हाल ही में हमास ने इजरायल पर 3,000 से ज्यादा रॉकेट दागे और हमास के दर्जनों लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की। इससे  यहां पर बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई। 

PC: BBC



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.