- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में आवाम पिछले तीन से चार महीने से आम चुनावों की तारीखों का इंतजार कर रही थी, मुश्किल से जाके तारीख तय हुई तो अब चुनाव स्थिगित करने की मांग उठने लगी है। बता दें की पाकिस्तान में आम चुनाव आठ फरवरी को होने है और ऐसे में मांग भी ऐसी उठी है की देश में कड़ाके की सर्दी का दौर है। ऐसे में चुनाव को टाला जाए।
इसके बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा है कि इसे टाला नहीं जा सकता है, क्योंकि सारी तैयारियां हो चुकी हैं। चुनाव आयोग की ओर से यह बयान सीनेट में चुनाव टालने के प्रस्ताव के बीच आया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रस्ताव में यह तर्क दिया गया था कि कड़ाके की सर्दी और सुरक्षा कारणों को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए। हालांकि इसे अधिक पार्टियों का समर्थन प्राप्त नहीं हुआ। सीनेट में मौजूद 100 सदस्यों में से सिर्फ 14 ने इसका समर्थन किया था।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।