- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो चुका हैं और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम बन चुके है। ऐसे में पाकिस्तान में सरकार बनने के साथ ही नवाज शरीफ के खानदान के अच्छे दिन शुरू भी हो गए हैं। ऐसा इसलिए की पाकिस्तान की एंटी करप्शन कोर्ट ने पूर्व पीएम और पीएमएल-एन के मुखिया नवाज के दो बेटों को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में बरी कर दिया है।
ऐसे में माना जा रहा है की इस फैसले के बाद शरीफ खानदान के सामने आने वाली कानूनी मुश्किलें लगभग खत्म हो गई हैं। बता दें की चुनाव होने और शहबाज के पीएम बनते ही नवाज शरीफ के बेटे लंदन से पाकिस्तान लौट आए थे। इससे पहले नवाज के बेटे हसन और हुसैन को पनामा पेपर्स से संबंधित एवेनफील्ड, फ्लैगशिप और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में आरोपी बनाया था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो साल 2018 में पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने मामलों की जांच में शामिल होने में विफल रहने के बाद दोनों भाइयों को फरार अपराधी घोषित कर दिया गया था।
pc- www.business-standard.com
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें