- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में बदलते हालातों के बीच ये एक बड़ी खबर है की पाकिस्तान की नेशनल असेंबली 13 अगस्त को भंग हो जाएगी। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के खुद कानून मंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी चुनाव लड़ सकेंगे। यह जानकारी भी कानून मंत्री ने ही दी है।
खबरों के अनुसार कानूनू मंत्री आजम नजीर ने कहा की नए इलेक्शन एक्ट के बाद पीएलएम-एन सुप्रीमो पर लगा बैन भी हट गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू देते हुए कहा- पाक संसद का टेन्योर अगस्त में समाप्त हो जाएगा। इसके बाद एक केयरटेकर सेट-अप बनाया जाएगा।
जिससे पाकिस्तान में चुनाव होने तक संसद की कार्यवाही जारी रह सके। वैसे आपको बता दे की पाकिस्तान के हालात सही नहीं है। आर्थिक दृष्टी से देश की हालत खराब है। ऐसे में देश के राजनीतिक हालात को देखते हुए कार्यकाल खत्म होने से पहले ही नेशनल असंबली भंग होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
pc- tribune.com.pk