- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में इस साल के अंत में जनरल इलेक्शन होने है और इन इलेक्शन के पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगस्त के महीने में अपने कार्यकाल के समाप्त होने की घोषणा कर सकते है। इसके साथ ही बचे समय के लिए पाकिस्तान में कार्यवाहक सरकार कार्यभार संभालेंगी।
वहीं चुनावों को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि इसी साल होने वाले चुनावों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को बहुमत मिलता है तो नवाज शरीफ एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। लाहौर में एक प्रोग्राम के दौरान शाहबाज शरीफ ने ये बात कही।
उन्होंने इस दौरान यह भी कहा की अब वो वक्त आ गया है जब हम भीख का कटोरा तोड़ देंगे और उसके टुकड़े इमरान खान के घर भेज देंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लाखों बच्चों के हाथों में अब लैपटॉप देने का समय आ गया है। नवाज शरीफ अभी तीन साल से लंदन में हैं। नवाज ने जब पाकिस्तान छोड़ा था, तब इमरान खान प्रधानमंत्री थे।
pc- abp news