- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान को आखिरकार उसका नया पीएम मिल ही गया। लेकिन चेहरा वही पुराना है। जी हां पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच गठबंधन सरकार बनाने के लिए सहमति बनने के बाद नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दूसरी बार पाक के पीएम बन गए है। बताया जा रहा हैं वो आज शपथ लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी दोपहर तीन बजे राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शहबाज को शपथ दिलाएंगे। समारोह में सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर, सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल होंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रविवार को विपक्ष की नारेबाजी के बीच शहबाज ने नवनिर्वाचित संसद में आराम से बहुमत हासिल कर लिया था। पाकिस्तान का नया पीएम निर्वाचित होते ही शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की निर्धारित पॉलिसी का पालन करते हुए वही पुराना कश्मीर राग अलापा है।
pc- navbharat
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।