Pakistan: 14 अगस्त को समाप्त हो रहा शहबाज सरकार का कार्यकाल, नवंबर में होंगे आम चुनाव

Shivkishore | Friday, 14 Jul 2023 08:43:20 AM
Pakistan: Shahbaz government's term ends on August 14, general elections will be held in November

इंटरनेट डेस्क। आर्थिक स्थितियों और महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान पर अब आम चुनाव का भार भी आने वाला है। इसका कारण यह है की पाकिस्तान में मौजूदा सरकार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। 14 अगस्त को पाकिस्तान सरकार का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। जिसके बाद नवंबर में आम चुनाव होंगे।

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया और लोगों कोे आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आम चुनावों के माध्यम से नेतृत्व करने के लिए अगस्त में सरकार की बागडोर एक अंतरिम व्यवस्था को सौंप देगी। 

इस मौके पर देश के लोगों को संबोधित करते हुए शरीफ ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से पाकिस्तान के हितों के रास्ते में फैलाई गई बारूदी सुरंगों को भी साफ करने का काम किया है। इससे एक दिन पहले शरीफ ने कहा था कि अंतरिम सरकार और चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने के लिए संसद 14 अगस्त को अपना कार्यकाल पूरा करेगी। 

pc-tv9 bharatvarsh
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.