- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर पाकिस्तान पर भी देखने को मिल रहा है। जी हां जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की है और पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने गाजा के समर्थन पर देश में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक संबोधन में प्रधानमंत्री काकर ने देशवासियों से फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और नए साल पर विनम्रता दिखाने की अपील की है। काकर ने कहा कि फिलिस्तीन की गंभीर चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए और हमारे फिलिस्तीनी भाइयों- बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सरकार नए साल पर किसी भी तरह के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो काकर ने कहा 7 अक्टूबर को इजरायली बमबारी शुरू होने के बाद से इजरायली बलों ने लगभग 9,000 बच्चों की मौत के साथ हिंसा और अन्याय की सभी हदें पार कर दी हैं।
pc- Mint
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।