- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के पास अपना देश चलाने का पैसा नहीं है। लोग भुखमरी के शिकार हो रहे है और उसके साथ ही महंगाई अपने चरम पर है। ऐसे में आर्थिक व्यवस्था भी पाकिस्तान की लगातार बिगड़ती जा रही है। लेकिन इसी बीच कर्ज लेकर देश चलाने के मामले में पाकिस्तान आईएमएफ का चौथा कर्जदार बन गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वैश्विक ऋणदाता अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ हुई स्टैंडबाय व्यवस्था के तहत अगले नौ महीनों में पाकिस्तान को तीन अरब अमेरिकी डॉलर का नया ऋण मिलने जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस ऋण के बाद पाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा आईएमएफ कर्जधारक देश बन जाएगा।
हालांकि जानकारी ये भी है की इस सौदे को अभी भी आईएमएफ बोर्ड द्वारा अनुमोदित करने की आवश्यकता है। यह डील आठ महीने की देरी के बाद हो सकती है। वैसे आपको बता दें इससे पहले, आईएमएफ से ऋण लेने के मामले में अर्जेंटीना पहले स्थान पर है, मिस्र दूसरे स्थान पर है। यूक्रेन तीसरे स्थान पर है, इक्वाडोर चौथे स्थान पर है। लेकिन अब पाकिस्तान चौथे नंबर पर पहुंच जाएगा।
pc- aaj tak