Pakistan: बम धमाकों से दहला पाकिस्तान, 52 लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल, नमाज के दौरान हुए धमाके

Shivkishore | Saturday, 30 Sep 2023 08:28:58 AM
Pakistan: Pakistan shaken by bomb blasts, 52 people died, more than 50 injured, blasts took place during Namaz.

इंटरनेट डेस्क। आंतकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद परेशान है। हर एक दो महीने में यहां बम धमाके होते है और लोगों की मौत होती है। ऐसे में एक बार फिर से पाकिस्तान में शुक्रवार को सिलसिलेवार दो बड़े बम धमाके हुए हैं। ये दोनों हमले अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटे इलाकों में हुए हैं।

मीडिया रिपोेटर्स की माने तो पहला धमाका बलूचिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान हुआ, जिसमें एक डीसीपी समेत 52 लोगों की मौत हुई है, जबकि पचास से ज्यादा लोग घायल हुए हैं वहीं दूसरा धमाका खैबर पख्तूनख्वाह के हंगू में हुआ है। खैबर पख्तूनख्वाह में हुए दूसरे धमाके में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस लाइन के अंदर बनी मस्जिद में उस समय धमाका हुआ, जब जुमे की नमाज अदा की जा रही थी। इन दोनों घटनाओं में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान में सुसाइड हमलावर ने डीएसपी की जीप के बिल्कुल करीब आकर खुद को उड़ा लिया था। बता दें की एक दिन में दो-दो धमाकों से पाकिस्तान दहल उठा है।

pc- hamaramahanagar.net



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.