- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में भले ही आम चुनाव हो गए हो और देश को नया प्रधानमंत्री और नया ही राष्ट्रपति मिल गया हो लेकिन पाकिस्तान इस समय अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान में लोगों के पास खाने के लाले पड़ रहे हैं और हाल यह हैं की खाने की चीजे तीन गुना महंगे दामों में मिल रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान के पास कर्जा चुकाने के पैसे तक नहीं है।
इन सबके बीच कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान के वर्तमान हालातों को देखते हुए मंगलवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कोई भी वेतन ना लेने की घोषणा की ह।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपने कार्यकाल के दौरान कोई वेतन नहीं लेने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति जरदारी के बाद देश के गृहमंत्री ने भी यही कदम उठाया है।
pc- kashmirobserver.net
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें