- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में सरकार का कार्यकाल अगस्त में समाप्त होने जा रहा है। इसको लेकर 12 से 14 अगस्त के बीच में कभी भी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार के कार्यकाल समाप्त होने की घोषणा कर सकते है। इसके बाद पाकिस्तान में नवंबर में आम चुनाव होंगे। जब तक वहां सत्ता कार्यवाहक सरकार के हाथों में रहेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान शहबाज शरीफ सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए वित्त मंत्री इशाक डार के नाम पर प्रस्ताव पर विचार कर रही है। माना जा रहा है की इस बचे हुए समय में डार देश की कामान अपने हाथों में ले सकती है।
डार का नाम तब चर्चा में आया जब शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने चुनाव अधिनियम 2017 में बदलाव करने पर विचार किया। इसका मकसद आगामी कार्यवाहक व्यवस्था को इसके संवैधानिक जनादेश से अलग निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाना है।
pc- punjab kesari