Pakistan: चीन को लेकर पाकिस्तान का बड़ा बयान, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

Shivkishore | Saturday, 27 May 2023 08:29:19 AM
Pakistan: Pakistan's big statement regarding China, may have to bear heavy losses

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान अपने सबसे नजदीकी दोस्त चीन के लिए हमेशा नया राग अलापता रहता है। पिछले कई सालों से पाकिस्तान चीन के भरोसे ही चलता आ रहा है। लेकिन अब पाकिस्तान की और से नया बयान आया है और वो ये की वो चीन के ब्लॉक में नहीं है। 

वैसे रिश्ते तो बहुत समय से चीन और अमेरिका के भी सही नहीं है। अमेरिका और चीन के बीच कोल्ड वॉर जैसी स्थिति बनी हुई है। हाल यह है कि दोनों देश दुनिया में अपनी धाक जमाने में लगे हुए हैं। ऐसे में पाकिस्तान का कहना है की उन्होंने ‘चाइना ब्लॉक जॉइन’ नहीं किया है। इस बयान के बाद दुनिया में खलबली मच गई है, इसका कारण यह है की पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से चीन पर ही आत्म निर्भर है।

इस बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच का भी बयान सामने आया है  औ कहा गया है की पाकिस्तान ने किसी ब्लॉक को जॉइन किया है। हमारी ऐसी नीति रही है कि हम किसी ब्लॉक राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं।

pc- nation.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.