Pakistan: 2 मार्च को होगा पाकिस्तान में नई सरकार का गठन! पीएमएल-एन का ये नेता बनेगा पीएम

Shivkishore | Saturday, 24 Feb 2024 10:06:08 AM
Pakistan: New government will be formed in Pakistan on March 2! This leader of PML-N will become PM

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में हाल ही में आम चुनाव हुए हैं और यहां किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला हैं। ऐसे मे अब पाकिस्तान में गठबंधन वाली सरकार बनने जा रही है। चुनाव परिणाम के बाद चुनी हुई सरकार के गठन के घड़ी भी वैसे नजदीक है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार बनाने की कई दौर की बातचीत के बीच सामने आया है कि अगले महीने की शुरुआती तारीखों में पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बन जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से सामने आया है कि, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दो मार्च तक गठबंधन सरकार का ऐलान कर शपथ ग्रहण कर लेगी। इसके साथ ही 9 मार्च से पहले-पहले राष्ट्रपति चुनाव कराने की योजना भी है।

इसके साथ ही खबरें हैं की पूर्व पीएम रहे नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन को पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीपीपी पार्टी अपना समर्थन देगी। वहीं, पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद पर वापसी करेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति का चुनाव हो सकता है।

pc- www.theindiadaily.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.