Pakistan: नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लौटेंगे पाकिस्तान, तैयारियां पूरी

Shivkishore | Tuesday, 03 Oct 2023 08:33:35 AM
Pakistan: Nawaz Sharif will return to Pakistan on October 21, preparations complete

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में आम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे ही राजनीतिक सुगबुगाहट शुरू हो गई है। राजनीति पार्टिया तैयारियों में लग गई है, उधर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी पाकिस्तान लौट रहे है। बताया जा रहा है की वो लंदन से 21 अक्टूबर को वापस वतन आ रहे है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ब्रिटेन से पाकिस्तान वापसी के लिए फ्लाइट का टिकट भी बुक करा लिया गया है।  पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे और उसी दिन वह अबू धाबी से लाहौर के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे।

सूत्रों के मुताबिक कई पीएमएल-एन नेताओं और पूर्व सांसदों ने भी अबू धाबी से लाहौर के लिए उसी फ्लाइट में सीटें बुक की है। नवाज के स्वागत के लिए विभिन्न क्षेत्रों से कई पीएमएल-एन सदस्यों के अबू धाबी हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है।

pc- jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.