Pakistan: ISIS ने ली पाकिस्तान में आतंकी हमले की जिम्मेदारी, 54 लोगों की हुई थी मौत

Shivkishore | Wednesday, 02 Aug 2023 08:47:55 AM
Pakistan: ISIS took responsibility of terrorist attack in Pakistan, 54 people were killed

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में एक आतंकी हमले में रविवार को 54 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें कई बच्चे भी शामिल थे। अब इस बम धमाके को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है और वो ये की इस विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस आत्मघाती हमले में 23 बच्चों सहित करीब 54 लोगों की मौत हुई थी। 

वहीं इस बम धमाके में 400 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर में जमीयत उलेमा इस्लाम की रैली के दौरान हुआ था। वहीं खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट ने अपनी अमाक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। 

वहीं पाकिस्तान के काउंटर टेररिजम डिपार्टमेंट की और से बताया गया है की हमले में करीब 10-12 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। वही बम धमाके के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

PC- theprint.in



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.