Pakistan : आईएमएफ की पाकिस्तान से बड़ी डिमांड, 8 अरब डॉलर करनी होगी व्यवस्था

Shivkishore | Monday, 15 May 2023 08:25:51 AM
Pakistan IMF's big demand from Pakistan, $8 billion will have to be arranged

इंटरेनट डेस्क। पाकिस्तान अपन देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था और अगल थलग पड़ी राजनीति के कारण आज ऐसे मुहाने पर खड़ा है की उसके सामने खाने के लाले पड़े है। लोगों को दो समय का खाना भी सही से नसीब नहीं हो पा रहा है। वहीं अब एक और नई समस्यां पाकिस्तान सरकार के सामने आ खड़ी हुई है। 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान से नौवे समीक्षा बेलआउट पैकेज के तहत 8 अरब डॉलर की व्यवस्था करने के लिए कहा है। बताया जा रहा है की 8 अरब डॉलर की राशि लोन की बकाया धनराशि का एक हिस्सा है जो पाकिस्तान को चुकाना है। इसके बाद ही आईएमएफ के बेलआउट पैकेज के तहत बाकी राशि दी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो वाशिंगटन स्थित वित्तीय निकाय ने मई-दिसंबर 2023 के लिए कर्जे चुकाने के लिए 6 बिलियन अमरीकी डालर से 8 बिलियन अमरीकी डालर की पहले की स्थिति से एक्स्ट्रा फंड की मांग की है। वहीं पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार का कहना है कि पाकिस्तान आईएमएफ की मांग पर कड़े फैसले नहीं लेगा। 

pc- amar ujala

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.