- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को कोर्ट से राहत मिल गई है और उन्हें रिहा कर दिया गया है। आपकों बता दें की दो दिन पूर्व उन्हें कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके बाद से पाकिस्तान के कई प्रांतों में हिंसा फैल गई थी। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है।
हालांकी उनकी सुरक्षा के लिहाज से उन्हें पुलिस लाइंस गेस्ट हाउस में रखा गया है। इमरान की रिहाई को उनके समर्थकों के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान में अभी भी हिंसा कम नहीं है, विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान इमरान ने कहा कि उन्हें घर जाना है। इस पर कोर्ट ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि इमरान के बानी गाला वाले घर को आग के हवाले किया जा सकता है। इसलिए उन्हें सुरक्षा के हिसाब से यहां रहना चाहिए।
pc- aaj tak