- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में आर्थिक तंगी के कारण हालात खराब है। महंगाई बढ़ती जा रही है और इस बीच आम चुनाव को लेकर भी एक खबर सामने आई है। खबरें है की चुनाव आयोग ने पाकिस्तान में इस साल होने वाले आम चुनावों को टाल दिया है। बता दें की 9 अगस्त को संसद भंग करके पीएम शहबाज शरीफ ने चुनावों का बिगुल फूंक दिया था।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो चुनाव आयोग ने साफ किया है की इस साल आम चुनाव नहीं होंगे। चुनावों आयोग ने राजनीति पार्टियों से कहा की चुनाव अगले साल होंगे। राजनीतिक पार्टियों का कहना है की फरवरी के मध्य तक चुनाव हो सकते है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार पाकिस्तान में संसद भंग होने के 90 दिनों के भीतर चुनाव होने थे, अब यह तारीख अगले साल फरवरी के मध्य में चली गई है। चुनाव आयोग ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने एएनपी नेताओं से कहा कि चुनाव से पहले नई जनसंख्या जानने के लिए परिसीमन की आवश्यकता है। इसलिए परिसीमन का काम पूरा करने के बाद ही चुनाव हो सकते हैं।
pc- ndtv