- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता इमरान खान की मुश्किले कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब एक और मामले में उन्हें कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इमरान खान एवं उनके बेहद करीबी शाह महमूद कुरैशी को साइफर केस में ऑफिशयिल सीक्रेट ऐक्ट के तहत 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
इस मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के जज ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया है। इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और वहीं पर इस मामले में फैसला सुनाया गया।
बता दें की फरवरी में पाकिस्तान में आम चुनाव है और ऐसे में विशेष अदालत के इस फैसले को इमरान खान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जो अभी भी चुनाव लड़ने का ख्वाब देख रहे थे। माना जा रहा है कि 10 साल जेल की सजा के बाद अब इन दोनों के ही चुनाव लड़ने का रास्ता बंद हो गया है।
pc- thesandeshwahak.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।