Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान पर डिफॉल्ट होने का खतरा बढ़ा, महंगाई अपने चरम पर

Shivkishore | Monday, 05 Jun 2023 08:28:33 AM
Pakistan Economic Crisis: Risk of default on Pakistan increased, inflation at its peak

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान से अब आईएमएफ ने भी मुंह फेर लिया है। हालात यह है की लोगों को खाने का सामान के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान को आईएमएफ ने लोन देने से इनकार कर दिया है।

खबरों की माने तो पाकिस्तान पर डिफॉल्ट होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने फिर से आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं होगा। वहीं पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता से अब सऊदी अरब और यूएई की भी मुश्किले बढ़ती दिख रही है। इन दोनों ही देशों ने पाकिस्तान को अरबों डॉलर का लोन दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों ही देशों ने अभी मिलकर 3 अरब डॉलर देने का पाकिस्तान और आईएमएफ से वादा किया है। लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक अफरातफरी के बीच आर्थिक संकट अपने चरम पर पहुंचता दिख रहा है। 

pc- ndtv.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.