- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान अभी अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर बड़ा परेशान है। उसके पास इस समय खर्च करने को नकर पैसा नहीं है और देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इस महंगाई के कारण वहां लोगों को जी पाना मुश्किल हो गया है। हालात यह है की खाने पीने का सामाना भी बड़ा महंगा बिक रहा है। ऐसे में पाकिस्तान अभी सब तरफ मददभरी निगाह से देख रहा है।
ऐसे में पाकिस्तान की मदद के लिए एक बार फिर से उसका दोस्त चीन ही आगे आया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी ने शुक्रवार को पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाकात की है। साथ ही चीन ने पाकिस्तान की हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है।
जानकारी के अनुसार वांग यी पाकिस्तान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वांग ने मुनीर से बातचीत में कहा कि चीन, पाकिस्तान की संप्रभुता, उसकी स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए उसका समर्थन करना जारी रखेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की हम पाकिस्तान में स्थिरता बहाली और विकास एवं समृद्धि लाने में मदद करेंगे।
PC- jagran