- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान अभी अपनी आर्थिक स्थिती पर रो रहा है और उसके हालात यह है की उसके पास खर्च करने को नकद पैसा नहीं है। बात महंगाई की करले तो आटे और दाल के भाव भी आसामान पर है। ऐसे में पाकिस्तान चारों तरफ मदद भरी निगाहों से देख रहा है। ऐसे में खबरें आई है की एक बार फिर से सऊदी अरब ने पाकिस्तान की झोली भर दी है।
जी हां मीडिया रिपोटर्स के अनुसार सऊदी अरब ने पाकिस्तान को एक बार फिर से अतिरिक्त दो अरब डॉलर के वित्तपोषण की मंजूरी दे दी है। जिससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से बेहद जरूरी राहत पैकेज मिलने में मदद मिलेगी।
पाकिस्तानी मीडिया की माने तो सऊदी अरब जल्द ही इस संबंध में सार्वजनिक घोषणा करने वाला है और उसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। खबरे तो यह भी है की यह घोषणा संभवत प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आगामी सऊदी अरब यात्रा के दौरान होगी और ये यात्रा जल्द ही होने वाली है।