- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और उसका कारण यह है की वो आर्थिक रूप बहुत ही कमजोर हो चुका है और ऐसे में कोई उसकी मदद करने को भी तैयार नहीं है। जहां एक तरफ वो सउदी की तरफ मदद भरी निगाह से देख रहा था तो वहां से भी मदद नहीं मिली है।
वहीं अब खबर ये है की चीन एक बार फिर से पाकिस्तान को मदद देने को तैयार हो गया है। खबरों की माने तो पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि चीन ने पिछले हफ्ते मेच्योर हुए 2 अरब डॉलर के कर्ज को रोलओवर करने का फैसला किया है।
यानी के चीन ने पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है। ये फैसला चीने ने ऐसा मौके पर किया है जब पाकिस्तान के पास कर्ज चुकाने को पैसे नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए रोलओवर बेहद महत्वपूर्ण था।