- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। तुर्की में आए भूकंप में हजारों लोगों की मौत हुई है। सभी देश तुर्की को हर तरह से मदद कर रहे है। ऐसे में पाकिस्तान भी कैसे पीछे रहने वाला था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खुद तुर्की के दौरे पर हैं। लेकिन पाकिस्तान ने सहायता के नाम पर भूल कर दी और खुद की ही मजाक बनाव बैठा।
जी हा जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने तुर्की को सहायता के नाम पर जो सामान भेजा है वो पुराना भेज दिया। खबरों की माने तो कुछ समय पहले भयंकर बाढ़ के वक्त तुर्की ने पाकिस्तान की मदद के लिए जो सामान भेजा था पाकिस्तान वहीं वापस तुर्की को भेज दिया।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल के पत्रकार ने ये दावा किया है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए तुर्की से आए सामान को ही फिर से पैक करके पाकिस्तान ने वापस भेजा है। ऐसे में पाकिस्तान की इंटरनेशल स्टैंड पर बड़ी बेइज्जती हुई है। इसका खुलासा तब हुआ जब तुर्की में खोले गए सामानों के अंदर उनका ही सामान पाया गया।