- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के पेशावर के खैबर पख्तूनख्वा में एक बम धमाके ने लगभग 45 लोगों की जान ले ली। जिस आतंकवाद को पाकिस्तान पाल रहा था वो अब उसके लिए ही परेशानी बनता जा रहा है। मीडिया रिपाटर्स की माने तो बम विस्फोट की घटना में अब तक 45 लोगों की मौत की सूचना है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी की सभा में यह विस्फोट हुआ। इस घटना में 45 लोगों की मौत के अलावा 100 से अधिक लोग घायल हैं। वहीं खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पुलिस अधिकारियों की जानकारी के अनुसार पार्टी के एक वरिष्ठ नेता समारोह को संबोधित करने वाले थे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही यह बम विस्फोट हो गया।
खबरों की माने तो अफगानिस्तान की सत्ता में अगस्त 2021 में तालिबान की वापसी के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है। पिछले साल नवंबर में तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान ने सरकार के साथ सहमत अनिश्चितकालीन युद्धविराम को रद्द कर दिया था।
pc- d bhaskar