Pakistan: बिलावल भुट्टो ने पाक पहुंचते ही कहा, कश्मीर पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया

Shivkishore | Saturday, 06 May 2023 07:49:08 AM
Pakistan: Bilawal Bhutto said as soon as he reached Pakistan, there was no change in our stand on Kashmir

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के साथ आप चाहे जितने नरमी से पेश आए लेकिन वो है की सुधरने का नाम नहीं लेता। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शुक्रवार को गोवा से अपने देश वापस लौट गए है। लेकिन वहां जाते ही उन्होंने भारत के खिलाफ जगह उगलने का काम किया है। 

आपकों बता दें की बिलावल भुट्टो एससीओ के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को भारत पहुंचे थे। इसके बाद यहा बैठक में शामिल होने के बाद वो वापस लौट गए और उन्होंने वहां पहुंचकर कहा कि भारत की आलोचना के पीछे उसकी अपनी असुरक्षा की भावना है। बीजेपी हर मुसलमान को आतंकवादी बताने की कोशिश कर रही है।  

उन्होंने कहा कि कश्मीर पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। भुट्टो ने कहा कि उन्होंने भारत की जमीन पर बैठकर कश्मीर की वकालत की। बिलावल ने कहा जब तक भारत अपना एकतरफा फैसला वापस नहीं लेता, तब तक बात नहीं बनेगी। उन्होंने कहा बीजेपी और आरएसएस के प्रचार का जवाब दिया है।

pc- abp news



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.