- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में आम चुनाव का रिजल्ट आ चुका है और किसी भी पार्टी को यहा बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में यहां का पीएम कौन होगा और कौन यहां सरकार चलाएगा अभी तक फाइनल नहीं हो सका है। ऐसे में पाकिस्तानी के कारोबारी डरे हुए हैं। बता दें कि पिछले 20 महीने में पाकिस्तानी कई बड़े बिजनेसमैन और अमीर लोग दुबई की रियल एस्टेट में भारी निवेश कर चुके है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कई बिजनेसमैन वहां इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट सेंटर भी बना रहे हैं। ऐसे में खबरें है की पाकिस्तान में कई बड़े बिजनेस टाइकून ने अपना कारोबार आंशिक रूप से या पूरी तरह से दुबई में ट्रांसफर कर दिया है, इससे जहां देश की इनकम पर असर पड़ रहा है, वहीं नौकरियां भी कम हो रही हैं।
खबरों की माने तो पाकिस्तान में राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के साथ-साथ बिगड़ती कानून-व्यवस्था बिजनेस कम्युनिटी को डरा रही है। कराची में रंगदारी वसूली जाती है। पाकिस्तान में कारोबारी बहुत परेशान हैं और यही वजह है कि वह दुबई का रुख कर रहे हैं।
pc- zee news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।