Pakistan: आसिफ अली जरदारी बन सकते हैं पाकिस्तान अगले राष्ट्रपति, दूसरी बार मिल सकता हैं मौका

Shivkishore | Friday, 16 Feb 2024 10:05:41 AM
Pakistan: Asif Ali Zardari can become the next President of Pakistan, may get a chance for the second time

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में हाल ही में आम चुनाव संपन्न हुए हैं और यहां किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में अभी यह भी तय नहीं हो पाया हैं की यहां का पीएम कौन बनेगा। लेकिन उसके साथ साथ यहां राष्ट्रपति कौन बनेगा इसकों लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। खबरों की माने तो पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं।

ऐसा दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा हैं की पीपीपी नेता पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन सकते है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएमएल-एन और पीपीपी में गठबंधन के बाद अगर स्थिति में बदलाव नहीं होता है तो देश में पीएमएल-एन पार्टी का प्रधानमंत्री और पीपीपी का राष्ट्रपति देखने को मिलेगा।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का एलान किया हैं। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया में कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रहीं थी कि पीएमएलएन के साथ गठबंधन सरकार बनाने को लेकर पीपीपी में दो फाड़ है और खुद बिलावल भुट्टो जरदारी गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।

pc- thevoicetv.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।  



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.