Pakistan: अरब देशों की पाकिस्तान को चेतावनी, तीर्थयात्रियों के भेष में भिखारियों को ना भेजे

Shivkishore | Thursday, 28 Sep 2023 08:29:20 AM
Pakistan: Arab countries warn Pakistan not to send beggars in the guise of pilgrims

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में बिगड़ते आर्थिक हालातों के बीच में अब स्थितिया और खराब होने लगी है। पाकिस्तानी की कंगाली का आलम यह है कि अब पाक नागरिक दूसरे देशों में जाकर भीख मांगने लगे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह लोग तीर्थयात्रियों के भेष में भीख मांगने विदेश

पहुंच रहे हैं। इसकों लेकर अरब देश भी परेशान हो चुके है और उन्होंने पाकिस्तान से कहा है कि वह तीर्थयात्रियों के भेष में भिखारियों को न भेजें। अरब देशों में भिखारियों की गिरफ्तारी में चौंकाने वाले यह खुलासे हुए है। बता दें की अबर देशों में गिरफ्तार भिखारियों में से 90 प्रतिशत भिखारी पाकिस्तानी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो खुद पाकिस्तानी समाचार चैनलों ने बताया कि अरब देशों ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने भिखारियों को तीर्थयात्रियों के भेष में उनके देशों में न भेजे। 

pc- ichowk.in

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.