- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में आम चुनाव हो चुके हैं ओर उसके साथ ही देश को पीएम और राष्ट्रपति दोनों ही मिल चुके है। ऐसे में देश को नए राष्ट्रपति के तौर पर आसिफ अली जरदारी मिलेे है। वैसे उन पर उनके पुराने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। उसी मामले में अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को छूट देने की अपील की गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जरदारी पर अपने पिछले कार्यकाल के दौरान प्रमुख कंपनियों को ऋण दिलाने में अधिकारियों को प्रभावित करने के आरोप हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के वकीलों ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें बरी करने की अपील की।
बता दें की राष्ट्रपति होते हुए उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता, इस आधार पर जरदारी के लिए छूट मांगी गई। आमतौर पर भ्रष्टाचार के इस मामले को पार्क लेन के रूप में जाना जाता है। जरदारी पर पिछले कार्यकाल के दौरान प्रमुख कंपनियों को ऋण दिलाने के दौरान अधिकारियों को प्रभावित करने के आरोप हैं।
pc- navbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें