- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास की जंग 17 दिनों से जारी है, ये अभी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का इस संबंध में बड़ा बयान सामने है।
जो बाइडेन ने इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अपनी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि हमास को पहले बंधकों को रिहा करना चाहिए। खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास को पहले बंधकों को रिहा करना चाहिए और फिर हम बात कर सकते हैं।
इस दौरान बाइडेन ने यहां तक बोल दिया कि गाजा युद्धविराम पर कोई भी चर्चा तभी होगी जब हमास इजरायल के उन सभी बंधकों को रिहा कर देगा, जिनको उसने हमले के दौरान अगवा किया था।
गौरतलब है कि जंग शुरू हुए 17 हो चुके हैं। अब इजरायल की सेना गाजा पट्टी में प्रवेश कर चुकी है। हालांकि इजरायली सेना ने अभी इस संबंध में कहा कि आर्मी ने अभी तक गाजा पट्टी पर सीमित हमले ही किए हैं।
PC: livemint