अब इस खूबसूरत लड़की को लेकर इजरायल और हमास के बीच हुई तनातनी

Hanuman | Monday, 27 Jan 2025 03:13:19 PM
Now there is a conflict between Israel and Hamas over this beautiful girl

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर से तनातनी की खबरें आ रही हैं। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम समझौते में अब एक लडक़ी के कारण बाधा आ गई है।  आपको बता दें कि दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम का पहला चरण 25 जनवरी तक तो शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहा था, लेकिन  अब एक लडक़ी के कारण इसमें बाधा आ गई है। इस लडक़ी का नाम अर्बेल येहुद है।

इजरायली नागरिक अर्बेल येहुद को  7 अक्टूबर 2023 के दिन हमास ने इजरायल में घुसकर किडनैप किया था।  शनिवार को हमास द्वारा दूसरी खेप में चार महिला बंधकों को रिहा किया, लेकिन इन लड़कियों में अर्बेल येहुद के नहीं होने पर इजरायल को गुस्सा आ गया। इसके बाद इजरायल ने हमास पर संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगा दिया। इजरायल ने इस संबंध में दिया कि शनिवार को रिहा होने वाले बंधकों में अर्बेल येहुद भी होनी चाहिए थी।

इसके बाद इजरायल ने संघर्ष विराम समझौते के तहत गाजावासियों को अपने घरों में फिर से लौटने देने की प्रक्रिया रोक दी। दूसरी ओर  हमास ने बोल दिया कि अर्बेल येहुद अगली खेप में वह रिहा कर दिया जाएगा। 

PC: navbharattimes



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.