- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दक्षिणी इजराइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब ये संख्या बढक़र 900 से ज्यादा हो चुकी है। इसी बीच इस हमले को लेकर इजराइल की ओर से बड़ा बयान सामने आया है।
इजरायल की ओर से अब फिलीस्तीन उग्रवादी संगठन हमास के हमले के पीछे ईरान का हाथ होने का आरोप लगाया है। इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने इस संबंध में बयान दिया है। इजराइल ने ओर से अब इस गठजोड़ को पराजित करने के इरादा जाहिर किया गया है। उन्होंने कहा कि देश इस अपराध को भूलेगा नहीं।
इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने इंटरनेट के माध्यम से वैश्विक मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए ये बात कही है। उन्होंने कहा कि इजरायल इस समय युद्ध के बीच है और वह अबतक के सबसे भयावह दौर से गुजर रहा है। गौरतलब है कि हमासा द्वारा किए गए इस हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।
PC: etvbharat