India-Russia relations: रूस को लेकर अब भारत ने उठाया है बड़ा कदम, फिर से निभाई दोस्ती

Hanuman | Friday, 12 Jul 2024 01:38:59 PM
Now India has taken a big step regarding Russia, again maintained friendship

इंटरनेट डेस्क। भारत की ओर से एक बार फिर से रूस को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस से यूक्रेन के खिलाफ अपनी आक्रामकता को तुरंत समाप्त करने के लिए आग्रह करने प्रस्ताव का समर्थन करने से इनकार कर दिया है।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाए गए इस प्रस्ताव में जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र से अपने बलों और अन्य अनधिकृत कर्मियों को तत्काल वापस बुलाने का भी आग्रह किया गया है।

खबरों के अनुसार, 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से गुरुवार को पारिए किए गए इस प्रस्ताव को लेकर भारत, बांग्लादेश, भूटान, चीन, मिस्र, नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका गैरहाजिर रहे। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस प्रस्ताव के पक्ष में 99 वोट पड़े और नौ वोट विरोध में पड़े हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूस दौरे के बाद भारत की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है।

PC: indiatoday
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.