- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच सीजफायर कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच अब सीजफायर को लेकर बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में जल्द ही एक बड़ा कदम उठा सकते हैं। खबरों के अनुसार, अब ट्रंप इस संबंध में इस सप्ताह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन मिला सकते हैं।
खबरों के अनुसार, वाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने संबंध में बड़ा बयान दिया है। उन्होंन कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ भी लगातार संपर्क में है। इससे पहले अमेरिका ने पिछले सप्ताह दोनों देशों के सामने सीजफायर समझौते को लेकर तीस दिवसीय एक प्रस्ताव रखा था। यूक्रेन ने युद्धविराम के प्रस्ताव को अपनी ओर से स्वीकृति दे दी थी, लेकिन पुतिन ने अभी इस पर स्वीकृति नहीं दी थी।
वाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रविवार को सीएनएन के स्टेट ऑफ द यूनियन में इस संबंध में कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस सप्ताह दोनों राष्ट्रपतियों की फोन कॉल पर बातचीत होगी। उन्होंने इस दौरान ये भी बोल दिया कि हम यूक्रेनियों के साथ भी बातचीत जारी रख रहे हैं।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कही थी से बात
इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि पुतिन ने संभावित फोन कॉल से पहले विटकॉफ से डोनाल्ड ट्रंप को संदेश देने के लिए कहा था। गत सप्ताह विटकॉफ ने मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात भी की थी। अब आगामी समय ही बनाएगा कि सीजफायर को लेकर पुतिन कया फैसला लेते हैं।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें