- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अब एक बात को लेकर भडक़ गए हैं। गाजा में हमास से जंग में लड़ रहे इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट से अरेस्ट वारंट की मांग की गई हैं। इसको लेकर नेतन्याहू भडक़ गए हैं।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस संबंध में अब बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो लोकतांत्रिक इजरायल की तुलना हमास के सामूहिक हत्यारों से करने को कड़ा विरोध करते हैं। खबरों के अनुसार, बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी गिरफ्तारी की मांग को इजरायली सेना और पूरे इजरायल पर करार दिया है।
उन्होंने कहा कि आईसीसी अभियोजक करीम खान की ओर से इजरायल के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेताओं के खिलाफ अरेस्ट वारंट की मांग करने का निर्णय अपमानजनक है।
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस पर अपनी आपत्ति जताई है। उन्होंने इजरायली पीएम और रक्षा मंत्री की गिरफ्तारी की मांग का विरोध करते हुए कहा कि इजरायल और हमास के बीच तुलना सही नहीं हैं।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें