अब Russia पर हुआ 9/11 जैसा हमला, कजान शहर में 6 इमारतों से टकराए ड्रोन 

Hanuman | Saturday, 21 Dec 2024 03:18:16 PM
Now a 9/11 like attack happened on Russia, drones hit 6 buildings in Kazan city

इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस पर 9/11 जैसा हमला हुआ है। अब रूस के कजान शहर में कम से कम 6 इमारतों से ड्रोन से हमले हुए हैं। खबरों के अनुसार, रूस के कजान शहर में इमारतों से ड्रोन टकरा गए और फिर जोरदार धमाके सुनाई दिए।

हालांकि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन के कई अन्य इमारतों को निशाना बनाने के प्रयास को नाकाम कर दिया है। खबरों के अनुसार, कजान में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं। इससे अमेरिका में साल 2001 में हुए 11 सितंबर हुए हमले जैसा ही बताया जा रहा है।

हमले के वीडियो भी सामने आए हैं। रूसी मीडिया का मानना है कि यूक्रेन की ओर ये हमला किया है। हालांकि यूक्रेन की ओर से अभी तक इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया नहीं आई है। हमले के बाद से ही कजान में हवाई यातायात बंद कर दिया गया है। इस संबंध में अब रूस द्वारा बड़ा कदम उठाया जा सकता है। आगामी समय ही बताएगा कि रूस की ओर से इस संबंध में क्या कार्रवाई की जाती है।

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.