इस साल सच साबित हो सकती है नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणी, मिल रहे हैं संकेत 

Hanuman | Monday, 09 Oct 2023 03:00:52 PM
Nostradamus's scary prediction may prove true this year, indications are coming

इंटरनेट डेस्क। फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस अपनी भविष्यवाणियां के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। उन्होंने अपनी किताब लेस प्रोफेटिज में साल 3997 तक की भविष्यवाणियां की थी। भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां सही साबित हो चुकी हैं। अब उनकी इस साल के लिए एक और डरावनी भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है।

नास्त्रेदमस ने साल 2023 तीसरा युद्ध को लेकर भविष्यवाणी की गई थी। हमास द्वारा इजरायल पर हमला किए जाने के बाद उनकी इस भविष्यवाणी के सही साबित होने की संभावना बढ़ गई है। इस हमले के  बाद  इजरायल ने भी हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है। 

इजरायल में अचानक युद्ध छिड़ जाने के बाद दुनिया के देशों की चिंता बढ़ गई है। इजरायली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू सोशल मीडया के माध्यम से युद्ध का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि इजरायल अब युद्ध में है। उन्हें अब कई देशों का साथ मिल सकता है। 

PC: .abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.