- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया ने अब एक ऐसा कदम उठाया लिया है, जिसके कारण जापान की टेंशन बढ़ गई है। उत्तर कोरिया की ओर से सोमवार को एक मिसाइल दागने के बाद जापान की ओर से अपने देश में अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल दागने के बाद जापान की सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जे अलर्ट जारी करते हुए अपने नागरिकों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश दिए हैं।
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में बड़ा बयान जारी हुआ है। इसके माध्यम से कहा गया कि ऐसा लग रहा है उत्तर कोरिया की ओर से एक मिसाइल लॉन्च की गई है। इस कारण सभी लोगों से अपील है कि वे किसी इमारत या भूमिगत जगहों पर शरण ले लें।
हालांकि, जापान सरकार की ओर से आध घंटे के भीतर ही इस निर्देश को वापस ले लिया था। सरकार की ओर से बयान जारी किया गया था कि उत्तर कोरिया की मिसाइल के जापान पहुंचने की संभावना नहीं है।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें