- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सेना के तख्तापलट करने का सिलसिला अधिकतर आपने पाकिस्तान के बारे में सुना होगा लेकिन अब ऐसी खबरे दूसरे देशों से भी आने लगी है। इस बार ऐसी ही खबर आई है पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर से जहां गुरुवार को सेना ने तख्तापलट कर दिया और राष्ट्रपति को अरेस्ट कर लिया।
मीडिया रिपोेटर्स की माने तो कुछ हथियार बंद सैनिकांे ने राष्ट्रपति भवन पर हमला बोला और वो सीधे अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया। इसी के साथ राष्ट्रपति मोहम्मद बज्म को सत्ता से हटाकर कैद कर लिया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सेना ने तख्तापलट का एलान नेशनल टीवी पर आकर किया। बताया जा रहा है की कर्नल अमादौ अब्द्रमाने अन्य सैन्य अधिकारियों संग टीवी पर आए और राष्ट्रपति को सत्ता से बेदखल करने की बात कही। कर्नल ने आगे कहा, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और खराब शासन के कारण हम राष्ट्रपति शासन को समाप्त कर रहे हैं। अब्द्रामने ने कहा कि नाइजर के बॉर्डर सील हैं। पूरे देश में कर्फ्यू घोषित है और सभी सरकारी दफ्तरों को सस्पेंड कर दिया गया है।
pc- www.ft.com