Netanyahu: राष्ट्रपति ट्रंप का कौन सा वादा पूरा करेंगे नेतन्याहू, इसके लिए अमेरिकी सेना नहीं इजरायल की सेना करेगी काम

Shivkishore | Monday, 10 Feb 2025 01:23:48 PM
Netanyahu: Which promise of President Trump will Netanyahu fulfill? For this, Israeli army will do the work and not the US army

इंटरनेट डेस्क। गाजा में युद्धविराम चल रहा है, इस बीच कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच मुलाकात हुई थी, इस बीच ट्रंप ने गाजा पर कब्जे की बात कही थी। वहीं अब इजरायल पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है कि वह सीजफायर को और आगे बढ़ा दें। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में कब्जा करने की बात फिर दोहरा दी है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो  डोनाल्ड ट्रंप ने जब से गाजा में कब्जा करने की बात कही है मध्य एशिया के देश उनसे नाराज हैं। उनमें कई अमेरिका के पुराने सहयोगी हैं। इसके बाद भी डोनाल्ड ट्रंप अपने वादे से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आग में घी का काम किया है। 

खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की योजना को लागू करने में वह पूरा जोर लगाएंगे। नेतन्याहू ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का प्लान अमेरिकी सेना नहीं पूरा करेगी बल्कि यह काम इजरायल को ही करना है। 

pc- www-aa-com-tr.translate.goog



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.