- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन से वापसी होने जा रही है। यह वापसी उस समय में हो रही है जब पाकिस्तान में आम चुनाव होने है। ऐसे में चार साल बाद नवाज शरीफ शनिवार को पाकिस्तान पहुंच रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो नवाज शरीफ सबसे पहले इस्लामाबाद आएंगे और उसके बाद वो लाहौर पहुंचेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दो दिन पहले ही इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी का रास्ता साफ किया था। कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के दो मामलों में सुरक्षात्मक जमानत दे दी है, एक अन्य अदालत ने एक अलग केस में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निलंबित कर दिया है।
खबरों की माने तो नवाज शरीफ ने साल 2019 में जमानत पर छूटने के बाद पाकिस्तान छोड़ दिया था और लदंन में बस गए थे। अब पाकिस्तान में आम चुनाव है और ऐसे में वो एक बार फिर से स्वदेश लौट रहे है। यहां लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान में एक बड़ी रैली आयोजित की गई है, जिसे नवाज शरीफ भी संबोधित करेंगे।
pc- tv9bharatvarsh