- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में आम चुनाव होने को है अभी हालांकि तारीखों का ऐलान हुआ नहीं है, लेकिन साल के अंत तक चुनाव हो सकते है। ऐसे में पाकिस्तान की बड़ी राजनीतिक पार्टी पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज शरीफ की वतन वापसी होने जा रही है। बता दें की इस बात की जानकारी नवाज शरीफ के छोट भाई और पाकिस्तान के पीएम रह चुके शहबाज ने दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान वापस लौटेंगे। यह घोषणा उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने मंगलवार को लंदन में की। शहबाज ने कहा कि चुनाव में पार्टी के राजनीतिक अभियान और प्रचार का नेतृत्व करने के लिए नवाज 21 अक्टूबर को वतन लौट रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नवाज के वापस लौटने की खबरों के साथ ही पीएमएल-एन ने उनके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें की नवाज शरीफ कोर्ट के आदेश पर इलाज के लिए नवंबर 2019 में लंदन गए और उसके बाद वहां से नहीं लौटे। बता दें की नवाज को 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था।
pc- hindi.sputniknews.in