Moscow attack: मास्कों में आंतकी हमला, 60 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, ISIS ने ली जिम्मेदारी

Shivkishore | Saturday, 23 Mar 2024 10:59:08 AM
Moscow attack: Terrorist attack in masks, more than 60 people died, hundreds injured, ISIS took responsibility

इंटरनेट डेस्क। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक ने एक बार फिर से दुनिया को अपने तेवर दिखा दिए है। इस संगठन ने शुक्रवार को मॉस्को के क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी और बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। बता दें की रूस की राजधनी  मॉस्को में एक क्रोकस कॉन्सर्ट में लगभग पांच बंदूकधारी गुस्से और उन्होंने वहां अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस भीषण आतंकी हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई और 145 घायल हो गए।  इसके बाद अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी कर कहा, हमारे लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हमला किया। आईएस के बयान में यह भी कहा गया है कि हमलावर सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट आए हैं।

इस बीच रूसी मीडिया ने आतंकवादियों की तस्वीरें प्रकाशित की हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में आतंकी हमले के चश्मदीदों के हवाले से बताया गया कि हमलावर एशियाई और कॉकेशियाई लोगों जैसे दिखते थे और रूसी नहीं, बल्कि विदेशी भाषा में बातचीत कर रहे थे। 

pc- www.timesofisrael.com

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.