- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। यहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अखबार को इंटरव्यू भी दिया है। उन्होंने कहा कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। जिसमें कई चीजे शामिल है।
उन्होंने कहा की इसमें डिफेंस और सुरक्षा संबंध शामिल हैं, ताकि इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को बेहतर और मजबूत बनाया जा सके। मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा की मैं ऐसा इंसान नहीं हूं कि जो आसानी से संतुष्ट हो जाए। और में जानता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज भी ऐसे ही हैं।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिडनी के ओलिंपिक पार्क में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम के लिए गाड़ियों और प्राइवेट चार्टर से लोगों को सिडनी लाया जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में हैरिस पार्क के इलाके का नाम बदलकर ’लिटिल इंडिया’ कर दिया जाएगा।
pc- zee news hindi