- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और मावलदीव इस समय खूब चर्चाओं में है और अब एक बार फिर से नई चर्चा शुरू हो गई है और वो ये की मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने तेवर दिखाते हुए कहा है की भारत 15 मार्च से पहले मालदीव से अपने सैनिकों को हटा लें। इससे पहले उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि हमें बुली करने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है।
बता दें की बीते कई सालों से मालदीव में भारत की सेना की एक छोटी टुकड़ी वहां तैनात हैं। मालदीव की पिछली सरकार के आग्रह पर भारत सरकार ने अपने सैनिकों को वहां तैनात किया था। बता दें की समुद्री सुरक्षा और आपदा राहत कार्यों में मदद के लिए ये टुकड़ी तैनात की गई थी।
ऐसे में चीन दौरे से लौटते ही मुइज्जू ने कह दिया है कि भारत अपने सैनिकों को हटा ले। मुइज्जू शनिवार को ही चीन की पांच दिवसीय यात्रा से स्वदेश लौटे थे। उन्होंने मालदीव पहुंचते ही कह दिया था कि हमारा देश भले ही छोटा है लेकिन हमें बुली करने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है।
pc- business today
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।