- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी भीषण आग यहां के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। इस आग के कारण यहां पर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं बड़ी संख्या में इस आग के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। खबरों के अनुसार, लॉस एंजिल्स पश्चिमी इलाके में पैलिसेड्स फायर और पासाडेना के पास पूर्व में ईटन फायर को इतिहास में सबसे बड़ी आपदा बताया जा रहा है। इस आग ने अब तक 34,000 एकड़ यानी 13,750 हेक्टेयर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं इस आग में दस हजार से अधिक बिल्डिंगें जलकर खाक हो चुकी हैं। विकराल रूप ले चुकी आग में हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के घर जल गए हैं। खबरों के अनुसार, इस आग में अभिनेता बिली क्रिस्टल का 46 साल पुराना घर भी जल गया है। वहीं हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन का मालिबू बीच हाउस भी जल गया है। अभिनेता यूजीन लेवी का घर भी भीषण आग में झुलस गया है। वहीं अभिनेत्री और सिंगर मैंडी मूर सहित कई कलाकारों के घर जल गए हैं।
PC: prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें